रायपुर. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा 16 सितम्बर अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस (Ozone Layer Protection Day) के अवसर पर जन-जागरूकता के लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे। इसी को लेकर स्कूल और कॉलेज छात्र-छात्राओं के बीच भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितम्बर, 2022 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता नवीन विश्राम गृह, सिविल लाइंस रायपुर में सुबह 10 बजे से होगी। यह स्पर्धा मिडिल स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल व कॉलेज स्तर पर आयोजित की जा रही है।
इनमें भाषण (Speech) प्रतियोगिता का विषय ‘‘मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के 35 वर्ष – पृथ्वी पर जीवन की सुरक्षा के लिये वैश्विक सहयोग (35 Years of the Montreal Protocol – Global Cooperation to Protect Life on Earth)’’ है। इसके लिए हरेक प्रतिभागी को 05 मिनट का समय दिया जाएगा।
इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता (Poster Compition) का विषय – ओजोन परत की सुरक्षा, पृथ्वी की सुरक्षा, स्वयं की सुरक्षा है। प्रतियोगिता 1ः30 घंटे की होगी। जिसमें भाग लेने वालों को ड्राईंग सीट मण्डल द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी। प्रतियोगिता में पुरस्कार अलग-अलग दिये जायेंगे।
इन स्पर्धाओं के प्रथम पुरस्कार 2500 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 2000 रूपए, तृतीय पुरस्कार 1500 रूपए तथा 02 सांत्वना पुरस्कार में से प्रत्येक के लिए 500 रूपए दिए जाएंगे। स्पर्धा के बाद को 16 सितम्बर की दोपहर 2ः30 बजे से आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत किए जाएंगे।
शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रहित में लिए 3 बड़े फैसले