महासमुंद. पैसा डबल करने वालों के झांसे में आकर एक पान ठेला संचालक 1 लाख से ज्यादा रुपए की ठगी का शिकार हो गया। इस मामले में बागबाहरा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर एक महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
बागबाहरा थाना अंतर्गत मौलीमुड़ा निवासी व फुलवारी चौक में पान दुकान चलाने वाले पावन कुमार रात्रे पिता भुवन लाल रात्रे (28) ने एफआईआर कराते हुए बताया कि मेरे पान ठेला दुकान में ग्राम फुलवारी का महेन्द्र यादव पान गुटखा खाने आता है जिसको मै जानता पहचानता हूं। कभी-कभी उसके साथ ग्राम माडखरोरा का सुरेश पारधी भी रूककर पान गुटखा खाता है।
करीब 04 माह पूर्व महेन्द्र यादव के साथ सुरेश पारधी ने मेरे पान ठेला में रूककर पान गुटखा खाया तो मैने पूछा कहां जा रहे , तो उन लोग बताये कि हम लोग खरियार रोड में लता साहू नाम की महिला के घर में पैसा डबल करवाने जा रहे है। अगर तुमको भी पैसा डबल करवाना होगा तो पैसा इकठ्ठा करके रखना। इस मैने सोचकर बताऊंगा कहा। उसके बाद महेन्द्र यादव एवं सुरेश पारधी खरियार रोड की ओर निकल गया।
प्रार्थी ने बताया कि इसके एक सप्ताह बाद महेन्द्र यादव और सुरेश पारधी मेरे पान ठेला में आये और बोले कि चलो हमारे साथ तुमको पैसा डबल होने का डेमो दिखाएंगे। उनके ऐसा कहने पर मैं भी उन लोगो के साथ लता साहू के घर खरियार रोड गया, जहां महेन्द्र यादव और सुरेश पारधी ने अपने साथ रखे कुछ पैसे को लता साहू को दिया। लता साहू ने उस पैसों को अपने घर में रखी स्टील की पेटी में रखा और अपने कमरे अंदर चली गयी। थोडी देर बाद कमरा से बाहर निकाल कर दिखाया तो पेटी में रखा पैसा डबल हो गया था। इसके बाद फिर मैं उन लोगों की बातों में आकर अपने घर वापस आ गया।
फिर 05 दिन बाद महेन्द्र यादव एवं सुरेश पारधी मेरे पान ठेला में आये और कहा कि तुम्हे भी पैसा डबल करवाना है तो हमारे साथ लता साहू के यहां खरियार रोड चलो। इस पर मैंने कहा मेरे घर में मैं 1,30000 रूपये रखा हूं। इस पैसे को पेटी से निकालकर मैने सुरेश पारधी को रूपराम यादव पिता धनीराम यादव, अरूण ध्रुव पिता भोलाराम ध्रुव निवासी मौलीमुडा के समक्ष दिया। फिर हम तीनों बस में बैठ कर खरियार रोड लता साहू के घर गये। तब लता साहू ने कहा कि कितने पैसे लाये हो कहने पर सुरेश पारधी ने बताया कि 1,30000/रूपये लाये है।
इस रकम को सुरेश पारधी ने 1,30000/रूपये लता साहू को दिया। इसके बाद लता साहू ने 1,30000/रूपये को एक स्टील की पेटी में रखा और मुझसे बाहर जाने को कहा। जिस पर मैं घर के बाहर निकल गया। और महेन्द्र यादव, सुरेश पारधी एवं लता साहू तीनों घर कमरे अंदर गये। कुछ देर के बाद लता साहू कमरे से बाहर निकल कर बोली कि तुम्हारा पैसा गायब हो गया, जब मैने अपना पैसा वापस मांगा तो मुझे तीनो लोगों ने मुझे धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी। फिर मैं घर वापस आ गया। घर आने के बाद डर के कारण घर में किसी को नही बताया। कुछ दिन बाद घर वालों द्वारा पैसा के बारे में पूछने पर मेरे साथ घटी घटना के बारे में बताया। बागबाहरा पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 34, 420, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
महासमुंद जिला: स्कूल से 4 साल का कैशबुक, स्टेशनरी, खेल सामग्री, बर्तन की चोरी