नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश में कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की। PM Modi ने इस बैठक में कहा कि स्पष्ट है कि कोरोना (Corona) की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है, ओमिक्रोन और उसके सब वैरिएंट्स किस तरह गम्भीर परिस्थिति पैदा कर सकते हैं,ये यूरोप के देशों में हम देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीने में इन वैरिएंट्स से मामले बढ़े हैं, हालांकि भारत ने हालात को नियंत्रण रखा है.
PM Modi ने कहा कि पिछले 2 सालों में कोरोना स्थिति को लेकर ये हमारी 24वीं बैठक है। कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया है और जिन्होंने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। मैं सभी कोरोना वॉरियर्स की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि बीते 2 हफ्तों से कोरोना के मामले बढ़ रहे है, इससे हमें सतर्क रहना है।
महासमुंद | कोरोना प्रोटोकॉल फिर से लागू, कलेक्टर ने आदेश में कहा-मास्क लगाना अनिवार्य
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत के 96% वयस्क आबादी को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है और 15 साल के ऊपर बच्चों को करीब 85% लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। मार्च में हमने 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया था। कल 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए भी को-वैक्सीन टीके की अनुमति मिल गई है। पीएम ने आगे कहा कि देश में सभी वयस्कों के लिए प्रीकॉशन डोज भी उपलब्ध है।
श्री मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को शुरुआत में ही रोकना हमारी प्राथमिकता पहले भी थी, आज भी यही रहना चाहिए. टेस्ट,ट्रैक, ट्रीट की हमारी स्ट्रैटेजी को भी हमें उतने ही प्रभावी तौर पर लागू करना है। जो युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने Excise duty में पिछले नवंबर में कमी की थी> राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें> कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों में लोगों को इसका लाभ नहीं दिया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र,पश्चिम बंगाल,तेलंगाना,आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा।मेरी प्रार्थना है कि नवंबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं। उन्होंने राज्यों से आग्रह किया कि हम अभी से अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराएं। सिक्योरिटी के पर्याप्त प्रबंध करें।