Prithviraj Trailer Release: अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म ‘पृथ्वीराज (Prithviraj)’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में Sonu Sood, Sanjay Datt भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर आज लॉन्च किया गया। मुंबई के यशराज स्टूडियो में मीडिया के सामने ट्रेलर रिवील किया। इस फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) ने किया है और वो भी ट्रेलर लॉन्च के दौरान मौजूद रहे।
फिल्म पृथ्वीराज के 2.53 मिनट के इस ट्रेलर में दमदार एक्शन सीन देखने को मिले। फिल्म में अक्षय कुमार का एक्शन देखकर फैंस खुश हैं।
शौर्य और वीरता की अमर कहानी… यह है कहानी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की ।
Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate Samrat #Prithviraj Chauhan with #YRF50 only at a theatre near you on 3rd June. pic.twitter.com/rHF24WTyPl— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 9, 2022
अक्षय ने बताया कि, “जब मुझे डॉ साहब द्वारा फिल्म सुनाई गई थी, तो मैं इस फिल्म को लिखते समय उनके द्वारा किए गए शोध से चकित था। एक ऐतिहासिक लेखन और निर्देशन करना कोई आसान काम नहीं है यह फिल्म निडर और पराक्रमी सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और वीरता पर आधारित है।
अक्षय कुमार ने कहा, ” मुझे उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे और यह शक्तिशाली राजा के जीवन के लिए सबसे प्रामाणिक संदर्भ बिंदु बन जाएगा।” डायरेक्टर ने बताया कि वे ‘सम्राट पृथ्वीराज को सबसे बड़ी और सबसे शानदार श्रद्धांजलि’ देना चाहते हैं। इस तरह के एक असाधारण ऐतिहासिक प्रयास के लिए पहला कदम हमेशा शोध होता है और हम पूरी तरह से और सटीक होना चाहते थे।” इस फिल्म में मानुषी छिल्लर राजा पृथ्वीराज की वाइफ संयोगिता की भूमिका निभाती निभा रही हैं। यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू (Hindi, Tamil, Telugu) में रिलीज होगी।
Asani Cyclone: तूफान अब चक्रवात में बदला, अगले 24 घंटे में यह रफ्तार होगी