‘रनवे 34’ ट्रेलर ‘Runway 34’ Trailer: Bollywood Actor अजय देवगन की फिल्म ‘रनवे 34’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) पायलट विक्रांत खन्ना की भूमिका में हैं। ‘Runway 34′ के Trailer में अजय देवगन अपनी को-पायलट रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ प्लेन उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। मौसम में खराबी के चलते वे बीच रास्ते में प्लेन से सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश करते हैं लेकिन पर निकल नहीं पाते। इस बीच वो एक प्लेन हादसे में फंसते दिखाई देते हैं. अजय देवगन के साथ फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं।
इस फिल्म के ट्रेलर के दौरान अजय कुछ दमदार डायलाग बोल रहे हैं, जैसे “अपने वादे और समय को सोच-समझकर खर्च करियेगा, ये कभी लौट कर नहीं आते’, ‘कभी उस जगह मत जाना जहां तुम्हारी सोच तुमसे पहले पहुंच जाये’, ‘क्या और कैसे के बीच का जो दायरा है सच वहीं छिपा होता है’।
फिल्म के 3 मिनट के इस ट्रेलर में काफी दमदार डायलॉग सुनने को मिले हैं। इस फिल्म में अजय देवगन और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन अभिनय के लिहाज से एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं।
अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, कैरी मिनाटी भी दिखेंगे. ‘रनवे 34’ में अजय देवगन ने केवल एक्टिंग ही नहीं की है, बल्कि वे इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज होगी।
The Kashmir Files को लेकर एक्टर आमिर खान का बड़ा बयान, फिल्म को लेकर यह कहा