महासमुंद. सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद ने जनपद पंचायत सरायपाली की अध्यक्ष कुमारी भास्कर के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये है मामला
पुलिस थाना सरायपाली में लिखाई गई रिपोर्ट के अनुसार विधायक किस्मतलाल नंद पिता स्व. सहसराम नंद ने बताया कि मैं ग्राम संतपाली का रहने वाला हूं। वर्तमान में विधानसभा सरायपाली का विधायक हूं। 29 अगस्त को करीब 1 से 3 बजे के बीच उपपंजीयक कार्यालय के सामने छत्तीसगढ शासन के शासकीय कर्मचारियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल में जनपद पंचायत सरायपाली के अध्यक्ष कुमारी भास्कर द्वारा भाषण देते हुये मेरे खिलाफ सार्वजनिक तौर पर कथित अपशब्दों का प्रयोग किया गया। विधायक नंद ने रिपोर्ट में कहा है कि जनपद पंचायत अध्यक्ष के उक्त भाषण को सुनने से मुझे बहुत बुरा लगा एवं मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचा है और आम जनता के सामने मेरी मानहानि हुई है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 294,506,153 के तहत मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।
यह है एफआईआर
रायपुर : चाकू लहराकर खुलेआम लोगों को डरा-धमका रहे दो युवक गिरफ्तार
महासमुंद : गणेश पंडाल में सो रहे युवक को कान खींचकर उठाया और मारपीट की