Sarkari Naukari: पैरामिलिट्री फोर्सेज (Paramilitary Forces) में शामिल होने के लिए युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। UPSC ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (AC) में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों (UPSC CAPF Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों में भर्ती के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर Apply कर सकते हैं। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 10 मई है।
ऐसे करें Apply
पात्र उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.upsc.gov.in/ के माध्यम से इन पदों (UPSC CAPF Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं इन भर्तियों से संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notification_CAPF_%28ACs%29 लिंक पर क्लिक करना होगा।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 253 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से 66 रिक्तियां BSF के लिए, 29 रिक्तियां CRPF के लिए हैं, 62 रिक्तियां CISF के लिए हैं, 14 ITBP के लिए और 82 SSB के लिए हैं।
बोरे-बासी खाते हुए अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करें, साथ ही लगाएं यह हैश टैग
आवेदन की तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत 20 अप्रैल से हो चुकी है फाम भरने की अंतिम तिथि 10 मई है। वहीं उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2022 को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी 2 अगस्त 1997 और 1 अगस्त 2002 के बीच जन्म लिया हो.
UPSC CAPF Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोड़कर) को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 / – रुपये का भुगतान किसी भी बैंक के वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करना होगा। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में चालान के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं। पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख का इंतजार नहीं करना चाहिए, तत्काल अपना आवेदन भरें।