Sarkari Naukri 2022: मध्यप्रदेश स्थित बैंक नोट प्रेस, देवास ने जूनियर टेक्निशियन के 81 पदों में भर्ती के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। इन पदों के लिए 28 मार्च 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर आवेदन जमा किए जा सकते हैं।
बैंक नोट प्रेस (Bank Note Press) के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 81 पदों में से 60 पद जूनियर तकनीशियन (इंक फैक्ट्री) (Junior Technician (Ink Factory)) के लिए हैं, 19 पद जूनियर तकनीशियन (प्रिंटिंग) (Junior Technician (Printing)) के लिए और 2 पद जूनियर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल /आईटी) (Junior Technician (Electrical/IT)) के लिए हैं।
अनारक्षित (UR), ओबीसी (OBC) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी (EWS) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 600 रुपए का देना होगा। एससी/एसटी वर्ग (SC/ST) के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 200 रुपये जमा करना होगा।
इस तरह करें आवेदन
चरण 1: संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर विजिट करें।
चरण 2: वेबसाइट के करियर लिंक को क्लिक कर खोलें।
चरण 3: Application Link पर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी दें।
चरण 4: आवेदन भरने के बाद उसे डाउनलोड (Download) करें।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उक्त पदों के लिए परीक्षा लेने के बाद चयन किया जाएगा। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। क्वालिफिकेशन और उम्र संबंधी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन का अवलोकन करें।
नोटिफिकेशन देखने इसे क्लिक करें
इसे भी पढ़ें –
12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बड़ा मौका, कांस्टेबल के पद पर होगी भर्ती, 81 हजार तक सैलरी
Bank Recruitment 2022: अधिकारी के पदों पर होगी भर्ती, 78 हजार तक सैलरी, जल्द Apply करें