Sarkari Naukri : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने मैनेजर पदों भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से एप्लीकेशन मंगाए हैं। पात्र और इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार National Highways Authority of India की ऑफिशियल वेबसाइट nhai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। इन पदों के लिए एप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 मार्च, 2022 तक है।
इन पदों के लिए जारी नोटिफिकेशन में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, खाली पदों की कुल संख्या 34 है. इनमें से चीफ जनरल मैनेजर (फाइनेंस) का 1 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल) का 1 पद रिक्त, डिप्टी जनरल मैनेजर (मीडिया रिलेशन) का 1 पद और मैनेजर (टेक) के 31 पदों पर भर्ती की जानी है।
यह होगी सैलरी
चीफ जनरल मैनेजर (फाइनेंस) (Chief General Manager (Finance) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 37400 से 67000 रुपए तक, डिप्टी जनरल मैनेजर (लीगल) (eputy General Manager (Legal) के पद के लिए जिनका चयन होगा उन्हें 15600 से 39100 रुपए तक, डिप्टी जनरल मैनेजर (मीडिया रिलेशन), मैनेजर (टेक) (Deputy General Manager (Media Relation), Manager (Tech) के पदों पर जिन पात्र लोगों का चयन होगा उन्हें 15600 से 39100 रुपए तक वेतन दिए जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। इन पदों के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन अलग-अलग मांगी गई है। इसे जानने के लिए उम्मीदवारों को National Highways Authority of India की अधिकारिक नोटिफिकेश का अवलोकन करना होगा
इसे भी पढ़ें – UGC NET Result 2021: NTA ने जारी किया यूजीसी नेट का परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सबमिट किए गए एप्लीकेशन को अन्य दस्तावेजों के साथ डीजीएम (एचआर एंड एडमिन।) -आईए, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्लॉट नंबर: जी -5 और 6, सेक्टर -10, द्वारका, नई दिल्ली -110075 पते पर पोस्ट करना होगा।