महासमुंद. महासमुंद जिले के ग्राम पटेवा स्थित प्री मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास (Pre Matric Tribal Girls Hostel) में बीते माह 26 जनवरी 2022 को हुई दुर्घटना में छात्रा किरण दीवान की मौत हो गई थी। वहीं एक छात्रा काजल चौहान घायल थी। अब इस दुर्घटना की जांच अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद (SDM Mahasamund) करेंगे।
घटना की जांच के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी महासमुंद ने जांच के आदेश दिए हैं। छात्रा की मौत हॉस्टल प्रांगण में लगे राष्ट्रीय ध्वज को उतारते समय छात्रावास परिसर के ऊपर से गुजरे बिजली के तार से पाइप के ऊपरी हिस्से के टकराने से होना बताया गया है।
महासमुंद समेत 10 जिलों के राशन कार्डधारियों को मार्च से मिलेगा फोर्टिफाइड चावल
जांच के बिन्दु ये होंगे – (1) छात्रा की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई, (2) छात्रा की मृत्यु के लिए यदि कोई जिम्मेदार हैं तो उत्तरदायित्व का निर्धारण, (3) अन्य बिन्दु जो जांच अधिकारी उचित समझे। SDM ने कहा कि जांच बिन्दु के संबंध में किसी को दस्तावेज/साक्ष्य, लिखित या मौखिक प्रस्तु करना चाहते हो तो सुनवाई तिथि 24 फरवरी 2022 को दोपहर 3 बजे न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।