Chandigarh University Viral Video: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के आपत्तिजनक Video बनाए जाने से जुड़े आरोपों की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है, जिसमें 3 सस्य होंगे।. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने बताया कि आईपीएस अधिकारी गुरप्रीतदेव की अगुवाई में मामले की जांच की जाएगी, SIT की तीनों सदस्य महिलाएं हैं वहीं Hostel के दो वॉर्डन को सस्पेंड किया गया है।
डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने कहा कि अब तक एक छात्रा और 2 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि SIT मामले की गहराई से जांच करेगी। इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। डीजीपी यादव ने छात्रों से शांति बनाने और अफवाहों से बचने कहा है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सिटी को 24 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। यह फैसला छात्रों के विरोध के बाद किया गया है। प्रदर्शन कर रहे छात्र आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि एक छात्रा ने Hostel में अन्य लड़कियों के नहाते हुए Videos बनाए, जिसे बाद में Social Media पर वायरल कर दिया।
DIG जीएस भुल्लर ने रविवार की रात को प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात की और उन्हें पुलिस पर भरोसा रखने को कहा। DIG ने कहा कि कानून का पूरा पालन किया जा रहा है।
Chhattisgarh: फरार आरोपी की सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम, पुलिस ने जारी किए फोन नंबर