रायपुर. छत्तीसगढ़ में सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किए हैं। 1320 मेगावाट का यह नया बिजली संयंत्र छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी का सबसे बड़ा और सबसे आधुनिक संयंत्र होगा। इसकी स्थापना से Chhattisgarh State Generation Company के स्वयं की विद्युत उत्पादन क्षमता बढ़कर 4300 MW हो जाएगी। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के बाद पहली बार इतनी क्षमता का पॉवर प्लांट स्थापित किया जाएगा।
सीएम बघेल ने अपने निवास में पॉवर कंपनियों की समीक्षा बैठक के दौरान की। इसमें बताया किय वर्ष 2030-31 तक अपेक्षित बिजली की मांग में बढ़ोतरी की आपूर्ति हेतु नए बिजली पावर प्लांट की जरूरत होगी। विद्युत संयंत्र की आवश्यकता होगी ।
सीएम बघेल ने राज्य की Chhattisgarh State Generation Company को कोरबा पश्चिम (Korba West) में उपलब्ध भूमि पर 2×660 मेगावॉट सुपर क्रिटीकल नवीन विद्युत उत्पादन संयंत्र (Super Critical New Power Generation Plant) की स्थापना समुचित कार्रवाई के निर्देश दिये ।
विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा (NK Bijora, managing director of the power generation company) ने बताया गया कि यह सुपर क्रिटिकल संयंत्र अत्याधुनिक तकनीक से लगाई जाएगी। इससे न केवल बिजली मिलेगी वहीं वहीं रोजगार के मौके बढ़ेंगे। बिजौरा ने बताया कि Korba West में संयंत्र स्थापना हेतु स्वयं की जमीन है वहीं उक्त स्थल पर Coal की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वर्तमान चलित उत्पादन Plant के लिए कंवेयर बेल्ट की फेसिलिटी भी है।
Sim Card कोने से क्यों कटा होता है, 99% लोगों को नहीं मालूम इसकी वजह