Swatantra Veer Savarkar First Look :रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की आने वाली फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ (Swatantra Veer Savarkar) का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है। यह फिल्म प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की बायोपिक फिल्म होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Trade Analyst Taran Adarsh) ने भी इस Motion Poster को सोशल मीडिया पर Share किया है। उन्होंने इस मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर फर्स्ट लुक (Swatantra Veer Savarkar First Look ) आउट कर दिया गया है।’
तरण आदर्श (Trade Analyst Taran Adarsh) ने लिखा, ‘वीर सावरकर की बर्थ एनिवर्सरी पर प्रोड्यूसर आनंद पंडित, संदीप सिंह और सैम खान (Producer Anand Pandit, Sandeep Singh and Sam Khan) ने फिल्म से रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। वहीं फिल्म के फर्स्ट लुक की बात करें तो इसमें रणदीप हुड्डा हूबहू वीर सावरकर (Veer Savarkar) की तरह दिखाई दे रहे हैं।
RANDEEP HOODA: 'SWATANTRA VEER SAVARKAR' FIRST LOOK OUT NOW… On #VeerSavarkar's birth anniversary today, producers #AnandPandit, #SandeepSingh and #SamKhan unveil #FirstLook of #RandeepHooda, who portrays the title role in #SwatantraVeerSavarkar… Directed by #MaheshManjrekar. pic.twitter.com/uktFOwQqUZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2022
रणदीप हु्ड्डा ने भी सोशल मीडिया पर इस लुक को शेयर किया है। रणदीप हुड्डा ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह स्वतंत्रता और आत्म-साक्षात्कार के लिए भारत के संघर्ष के सबसे महान और गुमनाम हीरोज में से एक को ट्रिब्यूट है।’
रणवीर का लुक हैरान कर रहा
Randeep ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं एक सच्चे क्रांतिकारी के इतने बड़े किरदार को निभाने की चुनौती पर खरा उतर पाउंगा और उनकी सच्ची कहानी सुना सकता हूं जिन्हें लंबे समय से एक कालीन के नीचे दबा दिया गया था।’
A salute to one of the tallest unsung heroes of India’s struggle for freedom & self-actualisation. hope I can live up to the challenge of filling such big shoes of a true revolutionary & tell his real story which had been brushed under the carpet for so long#VeerSavarkarJayanti pic.twitter.com/R1UbFZebio
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) May 28, 2022
Read This : पानी की टंकी पर चढ़कर पूर्व मंत्री ने खुद को गोली मार ली, यौन शोषण का था आरोप
Read This : आज का राशिफल 29 मई 2022: अशुभ सूचना मिलने से दुखी रहेंगे यह राशि वाले, पुरानी गलतियां न दोहराएं ये जातक