भोपाल. 3 साल की बच्ची से रेप करने के आरोपी ड्राइवर के घर को प्रशासन ने गिरा दिया है। बताया गया है कि राजस्व विभाग, पुलिस और नगर निगम द्वारा यह कार्रवाई की गई। प्रशासन के अनुसार आरोपी ड्राइवर के द्वारा शाहपुरा क्षेत्र में वसंत कुंज कॉलोनी के पास टंकी के सामने गार्डन की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से मकान बनाया गया था।
मध्य प्रदेश (MP) के भोपाल में 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले निजी स्कूल के ड्राइवर के घर को गिरा दिया गया है। मासूम से दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की कार्रवाई के साथ ही जिला प्रशासन के नेतृत्व में कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। मकान को गिराने के पहले ड्राइवर के परिवार से मकान खाली करवा लिया गया था। इसके बाद प्रशासन ने मकान गिराने की कार्रवाई की।
कलेक्टर अविनाश लवानिया (Collector Avinash Lavania) ने SDM और DEO को निर्देश दिए हैं कि वे सभी स्कूल बसें, जिनमें बच्चियां आती हैं, में महिला स्टाफ के साथ ही कैमरे लगाए जाने अनिवार्य हैं। इसके लिए बसों की जांच नियमित रूप से किया जाना जरूरी है।
यह है पूरा मामला
Bhopal के प्राइवेट स्कूल में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची के साथ स्कूल की बस के ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया था। बच्ची परिवार वालों ने Police को बताया कि जब बच्ची स्कूल से घर आई तो कपड़े बदलते समय बच्ची की मां ने उसके प्राइवेट पार्ट पर निशान देखे, जब उसने पूछा तो बच्ची ने बताया कि बस ड्राइवर बैड टच करते हैं।
जब स्कूल मैनेजमेंट से शिकायत की गई तो आरोपों से इनकार कर दिया गया। तब परिवार के लोगों ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। Police ने पॉक्सो और धारा 376 के तहत केस दर्ज कर स्कूल बस ड्राइवर (Driver) को गिरफ्तार किया। वहीं बस में मौजूद महिला हेल्पर को भी गिरफ्तार किया गया।
राशन दुकान के चावल को लेकर मां और बेटी से मारपीट, पिता और बुआ के खिलाफ एफआईआर