रायपुर. छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग (Education Department) ने बिलासपुर में शिक्षक पदस्थापना (Posting) के वायरल ऑडियो (Audio) से जुड़ी खबर को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए बिलासपुर जिले के विकासखंड बिल्हा (Bilha) में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक नंदकुमार साहू (Nand Kumar Sahu) को सस्पेंड कर दिया हैं। यह कार्रवाई संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर (Joint Director Education Division Bilaspur) द्वारा की गई है।
राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोजन 16 फरवरी से होगा, मंत्री साहू ने केंद्रीय समिति की बैठक ली
इस मामले को लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि मीडिया में 29 जनवरी 2022 के द्वारा नंद कुमार साहू शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहतराई विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर (Government Pre Secondary School Bahtarai Development Block Bilha District Bilaspur) द्वारा शिक्षक संवर्ग 14580 सीधी भर्ती अंतर्गत पोस्टिंग के लिए नए पदस्थ शिक्षकों से रकम के लेन-देन का कथित ऑडियो प्रसारित हुआ था। शिक्षक के इस कृत्य से विभाग की छवि धूमिल हुई। विभाग ने अपने आदेश में कहा कि नंद कुमार साहू (Nand Kumar Sahu) का यह कृत्य छ.ग. सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत कृत्य है। इसके चलते छ.ग. सिविल सेवा एवं (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 में दिये गये प्रावधान के तहत नंद कुमार साहू (Nand Kumar Sahu) शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बहतराई विकासखण्ड बिल्हा (Bilha) को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के कारण सस्पेंड किया जाता है।