महासमुंद. वाहन की चाबी देने से मना करने पर ड्राइवर से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने बसना थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्राम चण्डीभांठा थाना जगदलपुर जिला बरगढ (उडिसा) का निवासी जितेंद्र प्रधान के यहां ड्रायवरी करने वाले मुकेश कुवर पिता भरत कुवर ने रिपोर्ट में बताया कि 6 मई को जितेंद्र प्रधान का बोलेरो वाहन क्रमांक ओडी 17 सी 6290 के जरिए बैंक काम से बसना आया थे, इसी दौरान प्रताप इलेक्ट्रीकल के पास मैं अपने वाहन को घुमा रहा था। तब गोलु पिता दीनु मारवाडी (30) निवासी पदमपुर रोड का आकर मुझे बोला कि जितेंद्र प्रधान मेरा पैसा लग रहा है, तुम गाड़ी का चाबी दे दो। इस पर मैंने चाबी देने से मना किया। तब आरोपी गालियां देते हुए मारपीट करने लगा। गाड़ी के वाईजर को हाथ से मारकर तोड़ दिया। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया के आरोपी द्वारा मारपीट करने से मेरे दाहिने हाथ, बायें गाल में चोट लगी है। बसना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेला गिल्ली-डंडा, बच्चों ने सीएम को सुनाया “अरपा-पैरी के धार” गीत
किसान के घर साढ़े 63 हजार की चोरी, गांव के दूसरे घरों में भी चोरों ने लगाई सेंध