रायपुर. Chhattisgarh में शराबबंदी का मामला इन दिनों सुर्खियों में है। इस बीच स्कूल शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह का शराब पीने से जुड़े एक बयान सभी को चौका रहा है। वाड्रफनगर में नशा मुक्ति अभियान के एक कार्यक्रम में मंत्री ने कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता का हवाला देते हुए कहा कि ‘मंदिर-मस्जिद झगड़ा कराते, मधुशाला एक कराती है, लेकिन आत्मनियंत्रण होना चाहिए। इस भाषण में मंत्री ने इसके बाद शराब पीने के फायदे भी बताए। मंत्री के बयान की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद किरकिरी शुरू हो गई।
बुधवार को वाड्रफनगर में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह शामिल हुए थे। नशा मुक्ति पर बात करते हुए उन्होंने शराब पीने के तरीके बता डाले।
#WATCH हरिवंश राय बच्चन ने लिखा बैर बढ़ाते मस्जिद मन्दिर मेल कराती मधुशाला… लेकिन सब में नियंत्रण होना चाहिए। शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह एक निदान का काम करता है: नशा मुक्ति के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,बलरामपुर (31.08) pic.twitter.com/ly6Un9eGOs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2022
मंत्री ने कहा कि दारू का सब कोई उपयोग करते हैं। हम भी कभी-कभी उपयोग करते हैं। चुनाव में उसका उपयोग करते हैं। दारू में अगर पानी मिलाएंगे तो डाइल्यूशन (Dilution) होना चाहिए। कितना डाइल्यूशन हो, जितना हो सकता है, उतना हो। उसके बाद ड्यूरेशन (Duration) भी होना चाहिए। ये नहीं कि एक बार में ही गट-गट कर मार दिए। मंत्री की बात सुनकर कलेक्टर और एसपी मुस्कुराते रहे। Social Media में मंत्री के इस भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद किरकिरी शुरू हो गई।
Horoscope Today : पारिवारिक कलह से इन राशि वालों की चिंता बढ़ेगी, नए खर्च से बिगड़ेगा बजट
रायपुर : चाकू लहराकर खुलेआम लोगों को डरा-धमका रहे दो युवक गिरफ्तार
महासमुंद : गणेश पंडाल में सो रहे युवक को कान खींचकर उठाया और मारपीट की