वायरल न्यूज: मर्सिडीज कार में सस्ते राशन को ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो Punjab के होशियारपुर से सामने आया है। जहां एक व्यक्ति 2 रुपए किलो की गेहूं लेने मर्सिडीज से पहुंचा। इस लक्जरी कार को उक्त व्यक्ति ने राशन डिपो के बाहर खड़ी की और वहां से 4 कट्टे राशन लेकर मर्सिडीज की डिक्की में डाला। इस पूरे घटनाक्रम को किसी ने रिकार्ड कर लिया। वहीं इस मामले में पंजाब के फूड एवं सिविल सप्लाई मंत्री लालचंद कटारूचक्क (Lalchand Kataruchakk) ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इधर मर्सिडीज वाले शख्स का कहना है कि मैं गरीब हूं, यह मर्सिडीज किसी रिश्तेदार की है।
मर्सिडीज में गेहूं लाने वाला व्यक्ति का नाम सुमित सैनी बताया गया है। उसका कहना है कि यह मर्सिडीज मेरे विदेश में रहने वाले रिश्तेदार की है। गाड़ी हमारे घर के पास खड़ी रहती है। कभी कभी काम होने पर चलाता हूं। इसकी आरसी भी मेरे नाम पर नहीं है। मैं तो गरीब आदमी हूं।
डिपो होल्डर का कहना कि कार्ड जिनके पास भी गरीबों वाला कार्ड हो, उसे हमें राशन देना होता है। इनके कार्ड कैसे बने, मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा।
छत्तीसगढ़ की 10 ट्रेनें कैंसिल, 7 के रूट में किया बदलाव, 4 बीच में होंगी खत्म
ओजोन परत संरक्षण दिवस : स्कूल और कॉलेज छात्रों के बीच होगी भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता