Covid 19 Updates: देश में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू हो रहे हैं। बीते चौबीस घंटे में देश में ढाई लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। भारत में कोरोना संक्रमण की दर 16.66 प्रतिशत हो गई है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को बीते चौबीस घंटे में 24,383 नए मामले रिकार्ड किए गए। इसके अलावा कोविड से 34 और लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई है। देश की राजधानी दिल्ली में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 92,273 एक्टिव केस है और संक्रमण की दर 30.64 प्रतिशत है।
कोरोना के मामले बढ़ने के बाद राज्य में पहली से बारहवीं के स्कूल बंद किए गए, आदेश जारी
देश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,68,833 मामले रिकार्ड किए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर 16.66 फीसदी हो गई है। इसके अलावा देश में ओमिक्रॉन के 6,041 मामले मिले हैं।
महाराष्ट्र में 43 हजार से ज्यादा मामले
इधर महाराष्ट्र में कोरोना पिछले 24 घंटे में 43 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं ओमिक्रॉन के 238 और संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोविड 19 के 43,211 नए मामलों का पता चला। इसके साथ ही अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 2,61,658 हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के चलते में 19 और लोगों की मौत हुई है।
Twitter _ https://twitter.com/babapost_c
Facebook _ https://www.facebook.com/baba.post.338/