नई दिल्ली. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आए हैं। अब तक देश के 27 राज्यों एवं Uts में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। 552 नए केस आने के बाद भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) के कुल 3,623 मामले हो गए हैं। ओमिक्रॉन के कुल 3,623 मामलों में से 1,409 लोग ठीक हो गए हैं।
वहीं देश में कोरोना के वर्तमान हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को बैठक बुलाई है। शाम 4.30 को होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के हालात की समीक्षा करेंगे।
सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोविड 19 (Covid 19) संक्रमण के 1,59,632 नए केस सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सबसे ज्यादा रोजाना मामले हैं।
कोरोना के नए केस में बेतहाशा वृद्धि के बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है । बीते चौबीस घंटे में 327 लोगों की मौत हुई है। कोरोना से अब तक 4,83,790 की मौत हो चुकी है।
ओमिक्रॉन के सर्वाधिक मामले इन राज्यों में
वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 1,009 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक (Karnataka) में 441, राजस्थान (Rajasthan) में 373, केरल (Kerala) में 333 और गुजरात (Gujrat) में 204 मामले सामने आए हैं।
कई राज्य फिर से पाबंदियां लगाने के साथ ही लॉकडाउन पर विचार कर रहे हैं। Delhi में शुक्रवार की रात से वीकेंड कर्फ्यू लागू है। ये सोमवार की सुबह 5 बजे तक रहेगा। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट अब 19 फीसदी से अधिक हो गया है। वहीं, कोविड 19 की तीसरी लहर में बिहार-झारखंड में वायरस से संक्रमितों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है।
Bihar में शनिवार को संक्रमण के 4526 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के मामले बढ़ने पर राज्य के मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने राजधानी स्थित अपना कार्यालय अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। वहीं, Jharkhand के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी, उनके दोनों बच्चों, पत्नी की बहन समेत कुल 5,081 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
Twitter _ https://twitter.com/babapost_c
YouTube_सबस्क्राइब करें यूट्यूब चैनल