महासमुंद. जिले के सिंघोड़ा थाना स्थित ग्राम मौलीमुड़ा में एक युवक द्वारा अपनी मां के साथ मारपीट करने के साथ बहन और पिता के साथ गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रार्थिया शांता मिश्रा पति थबीर मिश्रा ने सिंघोड़ा थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वर्तमान में मैं बाजारपारा सरायपाली में अपनी बेटी के साथ रहती हूं। खेती किसानी के काम से मुझे अक्सर अपने मूल निवास ग्राम मौलीखार आना जाना पडता है।
प्रार्थिया ने रिपोर्ट में बताया कि 5 सितंबर को मेरे पति थबीर मिश्रा दिन में सरायपाली हमारे पास आये थे। रात में मैं, मेरे पति और बेटी स्कूटी से अपने घर मूल निवास ग्राम मौलीखार गये। गांव में हमारे घर के अंदर मेरा बेटा लक्ष्मण मिश्रा था, जिसने दरवाजा को अंदर से बंद कर दिया था। मेरे पति घर के दरवाजा को खटखटाये तब बेटे लक्ष्मण ने दरवाजा खोलते हुए हम लोगों को इतनी रात को आकर दरवाजा खटखटा रहे हो कहकर गालियां देनी शुरू कर दी। उसने मुझे हाथ मुक्का से पीठ में मारपीट कर चोट पहुंचाया एवं धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और मेरे गले को भी पकड़ लिया था। मेरे पति एवं विद्याचरण मिश्रा ने बीचबचाव किया। इसके बाद लक्ष्मण मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए अपने घर के अंदर चला गया। सिंघोड़ा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है।
रात में दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसे 8 लोगों के खिलाफ महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई
चंडी मंदिर दर्शन करने जा रहे बाइक सवार की कार की टक्कर से मौत, एक घायल
स्कूल जा रही नाबालिग के साथ रेप करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार