महासमुंद. महासमुंद थाना अंतर्गत ग्राम कौंदकेरा में चोर ने एक भाई को उसके परिवार सहित कमरे में बंदकर, अन्य दो भाइयों के सूने कमरे से 50 हजार के सामान पार कर दिए। मामले में रिपोर्ट के बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
ग्राम कौंदकेरा निवासी शिव कुमार चंद्राकर पिता कमल नारायण चंद्राकर ने 13 सितंबर को महासमुंद थाने में एफआईआर कराते हुए बताया कि हम तीन भाई हैं। 7 सितंबर को मेरे दो भाई परिवारिक काम से अपने परिवार के साथ बाहर चले गये थे। मैं अपने परिवार सहित घर पर था। रात में खाना खाकर सपरिवार रात्रि लगभग 9 बजे सोये थे, आधी रात लगभग 02 बजे लघुशंका के लिए उठा तो देखा कि मेरे कमरे के दरवाजा का सांकल बाहर से लगा था।
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि इसके बाद मैंने आवाज लगाया तो पड़ोस के नरेश ध्रुव ने मेरे कमरे के दरवाजे का सांकल खोला। फिर मैने बाहर आकर देखा तो मेरे छोटे भाई राजकुमार चंद्राकर के कमरे का दरवाजा टूटा था। कमरे के अंदर जाने पर पता चला कि आलमारी का लाक तोड़कर अंदर रखे पेटी को निकाल लिया गया था। इसके बाद मैने अपने दूसरे भाई मनोज चंद्राकर के कमरे को देखा, वहां का भी दरवाजा खुला था। कमरे में जाकर देखा तो वहां भी आलमारी का लाक टूटा था, उसमें भी रखी पेटी नही थी।इस घटना की जानकारी मैने अपने दोनो भाईयों को फोन करके दी और उन्हें आने कहा। सुबह 06 बजे मेरे दोनों भाई आये और अपने-अपने कमरे को देखा तो पाया कि आलमारी टूटी हुई पाई, और उसमें रखी पेटियां हमारी बाड़ी में पड़ी थी।
प्रार्थी ने बताया कि पेटियों में रखा इस्तेमाली सोना, चांदी एवं रूपये नगदी रकम 30000 रूपये, एक नग लाकेट सोने का, 05 नग सोने का पत्ती, 02 नग कान की खूंटी, 01 नग सोने का मंगलसूत्र, चांदी का 01 नग करधन, चांदी का 03 जोड़ी पायल कुल करीब 50000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। पुलिस इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
झांकी दिखाने के बहाने नाबालिग को ले गया युवक, फिर जबरदस्ती शराब पिलाकर दोस्तों के साथ किया गैंग रेप
राशन दुकान के चावल को लेकर मां और बेटी से मारपीट, पिता और बुआ के खिलाफ एफआईआर
महासमुंद: प्रेसिडेंट इन काउंसिल ने लिए 25 एजेंडे पर अहम फैसले