जया एकादशी व्रत Jaya Ekadashi Vrat 2022 : शनिवार 12 फरवरी 2022 को जया एकादशी व्रत का पालन किया जाएगा। इस दिन व्रत रखकर भगवान श्री विष्णु की आराधना की जाती है।
हर साल माघ मास (Magh Month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन जया एकादशी व्रत का पालन किया जाता है। इस साल यह व्रत शनिवार 12 फरवरी को रख जाएगा। इस दिन भगवान श्री हरि की पूजा अर्चना की जाती है। कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से भूत, पिशाच जैसी योनियों से व्यक्ति मुक्त हो जाता है। सुखपूर्वक प्राण छोड़ने के साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। श्री हरि की अनुकंपा से व्यक्ति को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। जानिए जया एकादशी व्रत के मुहूर्त के बारे में-
एकादशी तिथि मुहूर्त (Jaya Ekadashi 2022 Kab Hai)
एकादशी तिथि प्रारंभ: 11 फरवरी 2022 को 01:52 पीएम बजे से
एकादशी तिथि समाप्त: 12 फरवरी 2022 को 04:27 पीएम तक
इस तरह व्रत करें
- प्रातःकाल स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें, यदि वस्त्र पीले हों तो अच्छा रहेगा।
- भगवान श्री हरि की पूजा अर्चना कर जया एकादशी व्रत कथा सुनें।
- पूजा करते समय पंचामृत और तुलसी का पत्ता जरूर साथ रखें।
- किसी भी याचक को खाली हाथ न जानें दें।
5 व्रत का पारण सूर्योदय के बाद करें। वैसे माना जाता है कि द्वादशी तिथि के पूर्व पारण किया जाना चाहिए।
ये कार्य बिल्कुल न करें
- व्रत के दिन फूल, पत्ते न तोड़ें। इन्हें एक दिन पहले ही तोड़कर सुरक्षित रख लें।
- व्रत के दिन दान में प्राप्त अन्न ग्रहण बिल्कुल भी न करें।
- इस दिन शलगम, पालक, चावल, पान, गाजर, बैंगन, गोभी, जौ के अलावा तामसिक भोजन, मांस, लहसुन, प्याज ग्रहण न करें। ऐसा करने से दोष लगने की बात शास्त्रों में कही गई है।
- व्रत करते समय श्री हरि के प्रति पूरी श्रद्धा रखें, किसी की निंदा न करें। क्रोध न करें।
5. इस दिन व्रत रखने वाले के साथ ही उनके परिवार के लोग शेविंग न करें, नाखून, बाल न कटवाए। साथ ही झाड़ू भी न लगाएं।