Covid 19: गरियाबंद. कोविड-19 कोरोना वायरस को पूरे देश से जड़ से मिटाने से उद्देश्य से जिले में कोविड टीका लगाया जा रहा है। 15 फरवरी सोमवार को जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजिम एवं फिंगेश्वर में स्वास्थ्य विभाग के कुल 192 अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा डोज लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.आर. नवरत्न ने स्वयं दूसरा डोज लगाकर लोगों से अपील की है कि कोविड टीका सुरक्षित है तथा इससे कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होता है। इस हेतु कोविड टीकाकरण लगाये जाने के संबंध में फ्रंट लाईन वर्कर, राजस्व, पंचायत, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग को टीकाकृत किया जा रहा है तथा अब तक कोविड-19 के 5 हजार 199 लोगों को प्रथम डोज टीकाकृत किया जा चुका है। 28 दिन पूर्ण होने के उपरांत उन्हें दूसरा डोज लगाया जायेगा।
इसे भी पढ़ें – टीएल की बैठक में राजिम माघी पुन्नी मेला सहित वनाधिकार के निरस्त मामलों को लेकर समीक्षा हुई
Twitter _ https://twitter.com/babapost_c
Facebook _ https://www.facebook.com/baba.post.338/