मुजफ्फरपुर. बिहार में मुजफ्फरपुर जिले में रविवार देर रात बड़ी घटना हुई। जिसमें एक कार चालक ने पूजा करने जा रहे करीब 20 लोगों को रौंद दिया। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 20 से ज्यादा लोग नेवतन पूजन के लिए जा रहे थे। तभी वैशाली की तरफ से आ रही कार अचानक बेकाबू हो गई और लोगों को कुचलते हुए निकल गई। कुछ दूर पहुंचते ही वह कार भी गड्ढे में जाकर पलट गई और उसमें दो लोग भी घायल हो गए।
हादसे में घायल हुए एक युवक ने बताया कि वह सरैया के उफरौल निवासी सुधीर ठाकुर के घर पर बसावन भुइयां की पूजा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। दौरान अचानक एक कार आई और श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गई और सभी को रौंदते हुए निकल गई। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
Sarkari Naukari: युवाओं के लिए पैरामिलिट्री फोर्सेज में भर्ती का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन