बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप iGowise Mobility 26 जनवरी के मौके पर बाजार में अपनी नई सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर BeiGo X4 को पेश करने की तैयारी कर रही है।
कंपनी इसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों की SUV बता रही है। कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ई स्कूटर प्री-बुकिंग को भी जल्द शुरू किए जाने की बात कही गई है।
फायर रेजिस्टेंस LifePO4 बैटरी पैक से लैस इस स्कूटर में 3 पहिए दिए गए हैं, एक पहिया आगे और 2 पहिए पीछे की तरफ हैं।
बैलेंस के लिए 3 पहियों को इस्तेमाल किया गया है। इस कारण इसे सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर कहा जा रहा है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर BeiGo X4 से जुड़ी रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह सिंगल चार्ज में तकरीबन 150 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगा।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रखा जा सकता है।
बैलेंस और स्टोरेज स्पेस के चलते ही इसे कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों का SUV कह रही है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ट्रिपल डिस्क एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम तेज रफ्तार के दौरान भी संतुलित ब्रेकिंग तो प्रदान करता है, साथ ही फिसलने से भी रोकता है।
BeiGo X4 में ट्विन-व्हील इंटीग्रेटेड पावर-ट्रेन टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है जो ऑन-डिमांड सेल्फ-बैलेंसिंग की फेसिलिटी देता है।