महासमुंद. एक महिला के घर दो महीने पहले किए गए मजदूरी के पैसे मांगने गए युवक से 3 महिलाओं ने मारपीट की। घटना सराईपाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट पर महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सराईपाली वार्ड नंबर 07 शास्त्रीनगर निवासी हरिलाल सागर पिता चतुरसिंग सागर ने थाने में 7 अप्रैल 2022 को रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि मैं रोजी मजदूरी का काम करता हूं। दो महीने पहले ललिता साहू के घर मजदूरी किया था, जिसका पैसा मांगने 6 अप्रैल को सुबह करीब 10- 11 बजे मांगने के लिए गया। इस दौरान ललिता साहू 20 रूपए रोजी दे रही थी, जिसे मैने वापस करते हुए कहा कि मेरे से 100 रू ले लेना, मैं 20 रूपये को क्या करूंगा। ऐसा कहने पर उक्त महिला मुझसे गाली गलौज करने लगी, जब मैने मना किया ताे वहां पास में खड़ी पुष्पा गढतिया व एक अन्य महिला के साथ तीनों मिलकर गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगी।
छत्तीसगढ़: फर्जी दस्तावेज दिखाकर नौकरी पाने वाली स्टाफ नर्स बर्खास्त, FIR भी होगी
प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान ललिता साहू द्वारा डंडे से एवं वहीं पास में पड़े पत्थर को उठाकर मेरे सिर पर मार दिया, जिससे खून बहने लगा और मैं बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आने पर अपने घर चला गया और सो गया था। शाम साढ़े चार बजे के आस पास डायल 112 वाले आये और मुझे घर से उठाकर इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सरायपाली लेकर गये। इस मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर सराईपाली पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज विवेचना शुरू कर दी है ।
महासमुंद : स्वीमिंग सीखने वाले बच्चों से नहीं लिया जाएगा शुल्क, जानें कब तक मिलेगी यह छूट