नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) की 11वीं किस्त से जुड़ी राशि के जारी होने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार इस योजना की 11वीं किस्त अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी कर सकती है। इससे पहले 1 जनवरी 2022 को इस योजना की 10वीं किस्त की राशि जारी की गई थी। कहा जा रहा है कि 11वीं किस्त की राशि से करीब 12 करोड़ किसानों लाभ होगा।
केंद्र सरकार अब तक इस योजना अंतर्गत 10 किस्तों के माध्यम से एक किसान को 20 हजार रुपए भेज चुकी है। 1 जनवरी 2022 को जारी 10वीं किस्त के लिए केंद्र सरकार ने 20,900 करोड़ रुपए की राशि लाभार्थी किसानों के खाते में डाले थे। गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) के जरिए केंद्र सरकार किसानों को खाद-बीज खरीदने के लिए साल में 6000 रुपए तीन किस्तों के माध्यम से उनके खातों में भेजती है। इस राशि को बढ़ाने की मांग किसान संगठनों ने उठाई थी, लेकिन इस साल के बजट में ऐसा कुछ नहीं हुआ।
इस तरह चेक करें (Prime Minister Kisan Samman Nidhi)
– pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
– वेबसाइट के किसान कॉर्नर पर क्लिक करें।
-इसके बाद बेनिफिशयरी स्टेटस को क्लिक करें
– इसके बाद यहां मोबाइल नंबर, आधार नंबर डालकर क्लिक करें।
– इसके बाद स्टेट्स से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।