Mobile SIM Card: बीते कई सालों से मोबाइल लोगों की जरूरत का अहम हिस्सा है। स्मार्ट फोन के आने के बाद लोगों के कई घंटे मोबाइल गेम, सोशल मीडिया आदि में बीतते हैं। मोबाइल में लगातार अहम बदलाव होते रहते हैं। इसे और अधिक यूजर्स फ्रेंडली बनाया जा रहा है। लोगों के कई काम बेहद ही आसान हो चुके हैं। इस मोबाइल का सबसे जरूरी हिस्सा सिम कार्ड (Sim Card) है। इससे नेटवर्क, इंटरनेट, कॉलिंग सुविधा मिलती है। सिम कार्ड की बनावट को हर किसी ने देखा होगा, इसके एक कोने में छोटा सा कट होता है। यह क्यों होता है इसके बारे में ज्यादातर लोगों को पता नहीं है। क्या आप जानते हैं मोबाइस के एक कोने को क्यों काटा जाता है? आइये इसके बारे में जानते हैं।
पूर्व में सामान्य थे Sim Card
सभी टेलीकॉम कंपनियां जो सिम कार्ड बनाती हैं वह एक कोने से कटे होते हैं। यह डिजाइन भारत ही नहीं दुनिया के हर देश में होता है। लेकिन शुरूआती दौर में जो Sim Card बनाए जाते थे वे चौकोर आकार के होते थे। जिसमें बाद में बदलाव लाया गया।
जानें Sim Card को कोने से काटने की वजह
आपके मन में यह चल रहा होगा कि जब शुरूआती दौर में मोबाइस सिम कार्ड चौकोर बनाए जाते थे तो आखिर क्या हुआ कि उस पर एक साइट से कट लगाना पड़ा। इसकी वजह लोगों को होने वाली एक परेशानी थी। जब सिम कार्ड चौकोर होते थे तब मोबाइल में इसे लगाने के दौरान लोग गलती करते थे, उन्हें उल्टा और सीधा हिस्सा कौन सा है यह समझने में दिक्कत होती थी, कई बार गलत तरीके लगाए जाने के चलते मोबाइल के Sim Card खराब हो जाते थे। इस परेशानी के चलते टेलीकॉम कंपनियों ने इसके डिजाइन में बदलाव पर विचार किया।
दूर संचार कंपनियों ने Sim Card को एक कोने में कट लगा दिया। इसकी वजह से लोगों को यह पता चल जाता है कि मोबाइल सिम कार्ड को किस तरह लगाना है और निकालना है। इस बदलाव के बाद सिम कार्ड खराब होने से बचने लगे। अब सभी कंपनियां इसी डिजाइन की सिम कार्ड विक्रय करती हैं।
Optical Illusion : क्या आपको इस तस्वीर में बच्चा दिखाई दे रहा है ? ढूंढने के लिए लगाएं दिमाग
Optical Illusion: इस फोटो में छिपे हैं 5 जीव, जीनियस ही बता पाएंगे इसका उत्तर