महासमुंद. गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान हुए विवाद के दौरान धारदार हथियार से किए गए हमले में एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जिला पंचायत महासमुन्द में भृत्य और मचेवा निवासी भीखम कुमार देवांगन पिता झगरूराम देवांगन ने थाना महासमुंद एफआईआर कराते हुए बताया कि 10 सितंबर की रात ग्राम मचेवा गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। डीजे बजाकर गणेश झांकी विसर्जन के लिये ले जा रहे थे। इस झांकी में मैं, कमलेश ध्रुव, हितेश देवांगन, केवल कुमार ध्रुव, रोहित देवांगन एवं अन्य साथी शामिल थे रात करीब 9.15 से 09.30 बजे के बीच जब झांकी भागवत देवांगन के घर के सामने मेन रोड मचेवा के पास पहुंची थी, इसी दौरान राजा मारकंडेय आया, उसका, कुछ समय पहले ही रोहित देवांगन के साथ धारदार हथियार दिखाते हुए विवाद हो चुका था।
प्रार्थी ने एफआईआर में बताया कि इसके बाद राजा मारकण्डेय गुस्से में रोहित देवांगन को खोज रहा था और उसने मुझसे रोहित के बारे में पूछा, मैने उसे समझाया, लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच सामने से कमलेश ध्रुव आ रहा था, उसे राजा आवेश में आकर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसे मैने बीच बचाव कर छुडाया। जिसके तुरंत बाद ही राजा मारकण्डेय ने अपने पास रखे धारदार हथियार से कमलेश पर वार कर दिया, इससे कमलेश के सीने एवं सिर में चोट आई। इस दौरान आरोपी वहां से फरार हो गया। चोटग्रस्त कमलेश ध्रुव को जिला अस्पताल महासमुंद ले जाया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 324, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बहन को बस में बिठाने गए युवक को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, गंभीर चोट लगने से हुई मौत
महासमुंद: गणेश विसर्जन के दौरान उभरी पुरानी रंजिश, हाथ-मुक्के और डंडे चले